Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने ए के शुक्ला को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अजय कुमार शुक्ला को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह नियुक्ति 18 दिसंबर, 2025 से पांच साल के लिए है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

शुक्ला अभी टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस में मुख्य व्यवसाय अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं। टाटा कैपिटल से पहले, उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में आवास ऋण कारोबार में सात साल से ज्यादा समय तक अलग-अलग भूमिका में काम किया था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण