नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से बर्खास्त संविदा कर्मियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से जुड़े एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
उन्होंने वीडियो साझा करते हुए यह भी कहा कि अब बिहार के युवा ‘गुंडा’ सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार। बिहार के युवा अबकी बार इस ‘गुंडा’ सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
भाषा हक संतोष
संतोष