Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

झारखंड के धनबाद में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से व्यक्ति की मौत

धनबाद (झारखंड), 10 सितंबर (भाषा) झारखंड के निरसा विधायक ने बुधवार को दावा किया कि धनबाद जिले में कोयला खदान का एक हिस्सा कथित तौर पर ढहने से मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

निरसा थाना क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की मुगमा कोलियरी क्षेत्र स्थित चंपापुर खदान में तब हुई जब कुछ लोग अवैध रूप से कोयला निकाल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने दावा किया, ‘‘चंपापुर खदान में अवैध खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मैंने बचाव अभियान की मांग की है।’’

निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश