लोहरदगा (झारखंड), 10 सितंबर (भाषा) प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन से जुड़े एक नक्सली को बुधवार को लोहरदगा जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान कालेश्वर खेरवार के रूप में हुई है और कुछ महीने पहले सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ हो जाने के बाद से ही वह गिरफ्तारी से बच रहा था।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने उसे सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मडीहा गांव से गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से एक मोबाइल फोन और जेजेएमपी के पर्चे जब्त किए गए।
भाषा यासिर माधव
माधव