Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

गहलोत ने राजस्थान के लोगों के काठमांडू में फंसे होने पर चिंता जताई

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेपाल में हिंसक आंदोलन के बीच राज्य के यात्रियों के काठमांडू में फंसे होने पर चिंता जताई है।

गहलोत के अनुसार, ‘‘यह बेहद चिंताजनक है कि नेपाल में बिगड़े हुए हालातों के बीच, बड़ी संख्या में राजस्थान के यात्री काठमांडू में फंसे हुए हैं।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रदेश सरकार को ‘प्रोएक्टिव’ (सक्रिय) रुख अपनाते हुए वहां फंसे यात्रियों को सुरक्षित राजस्थान लाने का इंतजाम करना चाहिए एवं यहां उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहिए कि सरकार इस संकट में उनके साथ है तथा वे परेशान न हों।’’

कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘भारत सरकार से भी मेरी अपील है कि फंसे हुए राजस्थान वासियों को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की दिशा में काम करें।’’

गहलोत बुधवार को विधानसभा भी पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने सदन में विपक्ष की तरफ कथित अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘ये गलत है... इसकी जांच होनी चाहिए।’’

कांग्रेस के विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार एवं बुधवार को सदन में नारेबाजी व हंगामा किया।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि