जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) इंटरसिटी मोबिलिटी प्रदाता 'फ्लिक्सबस' ने बुधवार को राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसका उद्देश्य नवीन मोबिलिटी समाधानों के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देना है।
इस सहयोग की शुरुआत बुधवार को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी और राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में एक औपचारिक उद्घाटन समारोह में हुई।
इस पहल के तहत 'फ्लिक्सबस' राज्य के समृद्ध पर्यटन स्थलों की थीम वाली कस्टम-ब्रांडेड बसें चलाएगी। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये बसें ब्रिटेन में लंदन-कैम्ब्रिज और भारत में देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली-जयपुर सहित प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन चलेंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल से इन मार्गों पर यात्रा करने वाले राजस्थान की जीवंत संस्कृति और पर्यटन स्थलों के बारे जान सकेंगे और यहां यात्रा के लिए आकर्षित होंगे।
इन बसों पर राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ा एक क्यूआर कोड भी बसों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा।
भाषा पृथ्वी नोमान रमण
रमण