Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन से मुलाकात की, उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बुधवार को नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी।

उन्होंने महाराष्ट्र सदन में राधाकृष्णन से मुलाकात की।

रेड्डी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राधाकृष्णन के खिलाफ संयुक्त विपक्षी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रेड्डी को 300 वोट मिले, वहीं राधाकृष्णन 452 वोट पाकर विजयी हुए।

उन्होंने मंगलवार को अपनी हार के बाद कहा था कि वह इस परिणाम को विनम्रतापूर्व स्वीकार करते हैं, लेकिन उनका वैचारिक संघर्ष आगे और भी जोरदार ढंग से जारी रहेगा।

भाषा हक माधव

माधव