Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अमित शाह ने रेलवे कनेक्टिविटी संबंधित केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना की

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश भर में कनेक्टिविटी को मजबूत बना रही है, यही वजह है कि रेलवे सुविधाएं अब पूर्वी राज्यों के दूर-दराज के इलाकों तक भी पहुंच रही हैं।

उन्होंने बिहार में 4,447 करोड़ रुपये की लागत से मोकामा-मुंगेर हाई-स्पीड फोर-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण को मोदी सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने की सराहना की।

शाह ने बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद यह बात कही, जिसमें ये फैसले लिए गए।

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, मोदी सरकार देश भर में कनेक्टिविटी को मजबूत बना रही है, इसी का परिणाम है कि हमारे पूर्वी राज्यों के कोने-कोने तक भी अब रेलवे की सुविधाएं पहुंच रही हैं।”

उन्होंने कहा कि इससे इन राज्यों में यात्रा और भी सुगम व सहज होगी तथा व्यापार, उद्योग और रोजगार को भी गति मिलने वाली है।

मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने 4,447 करोड़ रुपये की लागत से मोकामा-मुंगेर हाई स्पीड 4-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी।

शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4,447 करोड़ रुपये की लागत से मोकामा-मुंगेर हाई-स्पीड फोर-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी है।

उन्होंने लिखा, “इस कॉरिडोर से बिहार के मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर क्षेत्र के बीच यातायात सुगम बनेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, उद्योग-व्यापार में गति आएगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।”

लगभग 82.4 किलोमीटर लंबे मोकामा-मुंगेर खंड का निर्माण ‘हाइब्रिड एन्युइटी मोड’ पर किया जाएगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव