Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

डूसु चुनाव: चार शीर्ष पदों के लिए नामांकन की होड़, 11 सितंबर को जारी होगी अंतिम सूची

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसु) चुनाव के दौरान काफी गहमागहमी है और बुधवार को अंतिम तिथि तक केंद्रीय पैनल के पदों के लिए 82 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद 74 नामांकन वैध पाए गए।

अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 24 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस पद के लिए तीन नामांकन खारिज कर दिए गए और 21 को मंजूरी दे दी गई।

उपाध्यक्ष पद के लिए 18 में से 15 उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी गई। सचिव पद के लिए 21 आवेदन आए, जिनमें से 20 को वैध घोषित किया गया, जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए 19 में से 17 नामांकन स्वीकार किए गए।

नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनाव 18 सितंबर को होंगे और अगले दिन मतगणना होगी। लगभग 2.75 लाख छात्र वोट डालने के पात्र हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश