Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 11वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा द्वारा आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यू टी कादर फरीद और राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी विधान सौध में आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस सम्मेलन का एजेंडा विषय है ‘‘विधानमंडलों के सदनों में बहस और चर्चा’’ होगा।

कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और बिरला शनिवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष और महासचिव के साथ-साथ विदेशी संसदों के पीठासीन अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश