चाईबासा, 10 सितंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दो संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि तस्करों मंगलवार दोपहर टेबो थाना क्षेत्र के बंदगांव से उस समय पकड़ लिया गया जब वे चूरा पोस्त (पॉपी हस्क) खरीदने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों पास से कुल 1.50 लाख रुपये नकदी जब्त की गई
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान जोहान पूर्ती (42) और मार्टिन सोय (29) के रूप में हुई है, जो पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
यासिर जोहेब
जोहेब