ठाणे (महाराष्ट्र), 10 सितंबर (भाषा) ठाणे से भाजपा के स्थानीय विधायक संजय केलकर ने कहा है कि पुलिस में शिकायत के बावजूद जिले में कई फर्जी प्लेसमेंट कंपनियां संचालित की जा रही हैं।
केलकर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि जब एक ऐसी ही कंपनी द्वारा की गई ठगी के शिकार हुए कुछ बेरोजगार युवा उनके पास आए, तो उन्होंने कंपनी के मालिक को बुलाया और उनके पैसे वापस दिलाना सुनिश्चित किया।
युवाओं ने सोमवार को खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ठाणे शहर के विधायक से मुलाकात की।
केलकर ने कहा, ‘‘कई प्लेसमेंट कंपनियां हैं... और युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर वित्तीय धोखाधड़ी की जाती है।’’
केलकर ने कहा, ‘‘ठगे गए कई युवाओं के पैसे वापस करवाए गए हैं। लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, ये कंपनिया अब भी संचालित की जा रही हैं। ऐसे में, हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीधे इन प्लेसमेंट कंपनियों के कार्यालयों को ताला लगा देंगे।’’
भाषा जोहेब शफीक
शफीक