रामगढ़ (झारखंड), 10 सितंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को एक ट्रक के पलट जाने से अनाज की बोरियों के नीचे दबकर चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ओडिशा से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रहा चावल और दालों से लदा ट्रक चुटुपालू घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पलट गया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘चालक और उसका सहायक दोनों बोरियों के नीचे दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’
मृतकों की पहचान गुलशन कुमार (25) और सुरेंद्र सिंह (24) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा यासिर शफीक
शफीक