Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सरकार का लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करनाः नीतीश कुमार

पटना, 10 सितंबर (भाषा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के कमजोर और हाशिये पर खड़े वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करना है और इसी के तहत अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1 अणे मार्ग पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने यह बात कही। इस दौरान कुमार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना समेत छह प्रमुख पेंशन योजनाओं के 1.13 करोड़ लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1263.95 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर माह 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन दी जा रही है। यह वृद्धि जून 2025 से लागू की गई है। कोई भी योग्य पेंशनधारी छूटे नहीं, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।''

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन, निःशक्तता पेंशन समेत छह प्रमुख पेंशन योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खातों में अंतरित की गई। इनमें सबसे ज्यादा 51.98 लाख लाभार्थी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के थे, जिनके खातों में 585.87 करोड़ रुपये अंतरित किए गए।

समाज कल्याण विभाग मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि समय पर सभी लाभार्थियों को पेंशन की राशि मिल जाए इसका ख्याल रखा जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा, ''जून से अगस्त तक पेंशनधारियों की संख्या में 2.22 लाख की वृद्धि हुई है, जबकि अगस्त माह में ही 1.23 लाख नए लाभार्थी जोड़े गए हैं।''

भाषा कैलाश

पवनेश नरेश

नरेश