नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) घरेलू सेवाएं देने वाला मंच अर्बन कंपनी लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के पहले दिन ही 3.13 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 10,67,73,244 शेयरों के मुकाबले 33,37,87,825 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 3.13 गुना है।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को सात गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 4.16 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 1.31 गुना अभिदान मिला।
अर्बन कंपनी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी के 1,900 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 12 सितंबर तक आवेदन दिये जा सकते हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 98-103 रुपये प्रति शेयर है।
भाषा योगेश रमण
रमण