Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन होगा

देहरादून, 10 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बुधवार को विशेष प्रयोजन संस्था (एसपीवी) का गठन करने का निर्णय लिया ।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि एसवीपी ‘देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड’ नाम से बनेगा। अधिकारियों के मुताबिक, यह देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलायी जा रही ई-बसों, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अन्तर्गत मिली ई-बसों तथा वर्तमान नगर बस सेवा का संचालन सुव्यवस्थित करने का कार्य करेगा।

एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग द्वारा नौ पर्वतीय जिलों में कुक्कुट पालकों के लिए कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना लागू किए जाने की योजना को मंजूरी दे दी।

यह योजना अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के कुक्कुट पालकों के लिए लागू की जाएगी ।

इसके तहत प्रारंभिक वर्ष 2025-26 में ब्रायलर फार्म योजना के अन्तर्गत 816 एवं कुक्कुट वैली स्थापना योजना के अन्तर्गत 781 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए आहार सब्सिडी के रूप में 2.83 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया जाएगा।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान