फूलबनी (ओडिशा), 10 सितंबर (भाषा) ओडिशा के कंधमाल जिले में एक 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का बलात्कार करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बल्लीगुडा उपविभागीय पुलिस अधिकारी रामेंद्र प्रसाद ने कहा कि दरिंगबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के निवासी आरोपी व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी कार बरामद कर ली गई, जिसमें यह कथित बलात्कार की घटना हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया, जहां वह लौट आया था। पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था।
कथित बलात्कार की घटना पांच सितंबर को हुई थी, जब 14 वर्षीय लड़की गणेश प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए अपनी बहन के गांव जा रही थी।
प्रसाद ने पीड़िता की पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने कक्षा नौ की छात्रा को अपनी कार में लिफ्ट दी और वाहन के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया।
आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि, घटना के अगले दिन, लड़की ने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और उसकी मेडिकल जांच भी करा दी गई है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश