Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बहराइच में चार वर्षीय बच्ची को उठा ले गया जंगली जानवर

बहराइच (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) जिले के परागपुरवा गांव में एक जंगली जानवर एक घर के आंगन से चार वर्षीय बच्ची को कथित तौर पर उठा ले गया और बुधवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत था। ग्रामीणों ने इसे भेड़िए का हमला बताया है।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) डॉ. राम सिंह यादव ने कहा, ‘‘मंगलवार रात कैसरगंज थाना क्षेत्र के परागपुरवा गांव में रामजीत के झोपड़ीनुमा घर के आंगन में परिवार के तीन बच्चे भोजन कर रहे थे। इसी दौरान घर में घुसा अज्ञात जानवर उनकी चार वर्षीय बेटी ज्योति को उठा ले गया।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन की मदद से खोज अभियान चलाकर बच्ची की तलाश शुरू की गई।

यादव के मुताबिक, रात में सफलता नहीं मिली लेकिन बुधवार सुबह गन्ने के खेत से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

डीएफओ ने कहा कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं।

उन्होंने बताया कि हमलावर जानवर की अभी पहचान नहीं हो सकी है और यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

यादव ने कहा, “गांव में मानव और जंगली जानवर के बीच टकराव की यह पहली घटना है। इससे पहले ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई थी।”

गांव के एक बुजुर्ग ने भी कहा कि पिछले 25-30 सालों में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई।

कई ग्रामीणों ने दावा किया कि बच्ची को उठाकर ले जाने वाला जानवर भेड़िया था।

भाषा सं जफर

नोमान

नोमान