Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

भाजपा नेता जाखड़ ने पंजाब सरकार की 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग पर सवाल उठाए

चंडीगढ़, 10 सितंबर (भाषा) भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मांग पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य के अधिकारियों ने खुद दावा किया है कि बाढ़ के कारण करीब 13,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

जाखड़ ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव ने बाढ़ के कारण 13,089 करोड़ रुपये के नुकसान के बारे में बात की है, जबकि राज्य के मंत्री 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘7,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं है। यह ‘आप’ सरकार के अगंभीर रवैये को दर्शाता है।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मंगलवार को पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, आप सरकार ने पंजाब के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय राहत पैकेज की मांग की थी।

जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 5,043 करोड़ रुपये और पंजाब मंडी बोर्ड के लिए 1,022 करोड़ रुपये की मांग की है।

मांग पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साढ़े तीन वर्षों में, मंडी बोर्ड ने 13,500 गांवों में 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ सड़कों का निर्माण और मरम्मत की है। लेकिन 2,000 बाढ़-प्रभावित गांवों के लिए, यह 1000 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि जहां तक ​​ग्रामीण विकास का सवाल है, राज्य सरकार ने इसके लिए 2022-23 में 1600 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जबकि इसने 1156 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने कहा कि 2023-24 में, सरकार ने 1400 करोड़ रुपये प्रदान किए और राज्य के सभी गांवों में 778 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

जाखड़ ने कहा, ‘‘अब 2000 गांवों के लिए सरकार 5,000 करोड़ रुपये की मांग कर रही है।’’

भाषा शफीक माधव

माधव