नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) ‘हैरी पॉटर’ स्टार टॉम फेल्टन ने टोरंटो फिल्मोत्सव में ‘गांधी’ सीरीज के प्रीमियर और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के लिए आभार जताते हुए एक पोस्ट साझा किया है।
यह सीरीज महात्मा गांधी के जीवन पर केंद्रित है। इसमें प्रतीक गांधी शीर्ष भूमिका निभा रहे हैं, जबकि फेल्टन लंदन में उनके प्रवास के दौरान उनके करीबी विश्वासपात्र की भूमिका निभा रहे हैं।
मंगलवार को, फेल्टन ने शो के कलाकारों और कर्मियों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी।
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे साथी कलाकार प्रतीक गांधी और सभी लोगों के लिए जिन्होंने इसे संभव बनाया।’’
उन्होंने लिखा, इस सप्ताहांत ‘टिफ’ (टीआईएफएफ) में ‘गांधी’ का प्रीमियर होना और दर्शकों द्वारा तालियां बजाना कितने सम्मान की बात है।
‘गांधी’ टीआईएफएफ में प्रस्तुत होने वाली पहली भारतीय सीरीज है। यह इतिहासकार रामचंद्र गुहा की किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।
वर्ष 1888 से 1947 तक के कालखंड को दर्शाने वाले इस शो का पहला सीज़न 1888 से 1915 पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसके बाद के सीजन 1915 से 1932 और फिर 1932 से 1947 तक के उनके सफर पर आधारित होंगे।
हंसल मेहता और समीर नायर की परिकल्पना वाले इस धारावाहिक के निर्माता नायर, सिद्धार्थ खेतान और दीपक सहगल हैं। इसमें कस्तूरबा गांधी की भूमिका में भामिनी ओझा के साथ अमर उपाध्याय और जड बर्ग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
शाषा वैभव पवनेश
पवनेश