Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

लेयेन ने इजराइल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार स्थगित किये जाने की मांग की

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 10 सितंबर (एपी) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को कहा कि वह गाजा में युद्ध को लेकर इजराइल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार स्थगित करने की मांग करेंगी। इस घोषणा को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लंबे समय से समर्थक रहीं लेयेन के रुख में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि आयोग ‘‘अगले महीने एक फलस्तीन दाता समूह स्थापित करेगा’’, जिसका एक हिस्सा गाजा के भविष्य के पुनर्निर्माण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि गाजा की घटनाओं और बच्चों एवं परिवारों की पीड़ा ने “दुनिया की अंतरात्मा को हिला दिया है।”

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद की बैठक में उन्होंने कहा कि बच्चों और मानवता की खातिर इसे रोकना होगा।

इजराइल ने वॉन डेर लेयेन की घोषणा पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

वॉन डेर लेयेन की यह टिप्पणी मंगलवार को इजराइल की सेना द्वारा गाजा शहर के निवासियों को चेतावनी दिए जाने के बाद आई है, जिसमें उसने हमास के आखिरी बचे गढ़ पर नियंत्रण करने की योजना से पहले शहर खाली करने को कहा है।

यह चेतावनी मंगलवार को कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए जाने वाले इजराइली हमले से पहले दी गई जहां गाजा में युद्ध समाप्त करने पर बातचीत ठप पड़ गई है।

वॉन डेर लेयेन ने यह भी कहा कि वह यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा द्वारा इजराइल को दिए जाने वाले समर्थन को रोकने की योजना बना रही हैं, जिसके लिए 27 सदस्य देशों की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यूरोपीय आयोग की कार्यकारी शाखा इजराइल को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान करती है तथा इसका उपयोग किस लिए किया जाता है।

वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संघ के सांसदों से कहा, ‘‘हम इजराइल को अपना द्विपक्षीय समर्थन रोक देंगे।’’

गाजा में युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने सात अक्टूबर, 2023 को 251 लोगों का अपहरण कर लिया था और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर इजराइली नागरिक शामिल थे।

एपी देवेंद्र नरेश

नरेश