श्रीनगर, 10 सितंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में हज़रतबल विवाद से ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को बलि का बकरा बनाया गया।
‘आप’ की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मालिक को डोडा जिले में लोक व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में सख्त कानून के तहत सोमवार को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल भेज दिया गया।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हजरतबल में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। माफी मांगने और वक्फ बोर्ड व उसकी अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, उन्होंने इस घटना पर अपना गुस्सा जताने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।'
उन्होंने कहा, 'डोडा से विधायक मेहराज मलिक ने शायद कठोर या अपशब्दों का इस्तेमाल किया हो, लेकिन एक निर्वाचित प्रतिनिधि पर पीएसए (जनसुरक्षा कानून) के तहत मामला दर्ज करना, हजरतबल घटना के बाद कश्मीर की स्थिति से ध्यान भटकाने की एक चाल लगती है।'
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि डोडा में हाल में भीषण बारिश से भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन ने लोगों को राहत देने के बजाय विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने कहा, 'यह जम्मू-कश्मीर में कानून के पालन के बारे में बहुत कुछ बताता है।'
महबूबा ने कहा कि उपराज्यपाल को हजरतबल घटना से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई बंद करनी चाहिए और डोडा के विधायक को भी रिहा करना चाहिए।
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर लोगों की अभिव्यक्ति की आज़ादी छीन ली जाती है या उनकी आवाज़ को दबाया जाता है, तो स्थिति और खराब हो जाएगी।
उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश, श्रीलंका या नेपाल की मौजूदा स्थिति देखिए... और अब डोडा की स्थिति देखिए। उपराज्यपाल को जमीनी हालात का ध्यान रखना चाहिए और हजरतबल मामले में दर्ज प्राथमिकी वापस लेकर और डोडा के विधायक को रिहा करके माहौल को ठीक करना चाहिए।'
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश