Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

वेदांता ओडिशा में 30 लाख टन के एल्युमीनियम स्मेल्टर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वेदांता ओडिशा के ढेंकनाल में अपने 30 लाख टन सालाना के एल्युमीनियम स्मेल्टर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वेदांता के एल्युमीनियम कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हम ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन क्षमता वाला एक नया मेगा एल्युमीनियम संयंत्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

वर्तमान में, कंपनी की कुल क्षमता 30 लाख टन है।

कुमार ने कहा, ‘‘हम इसे 60 लाख टन तक ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए हम जमीन अधिग्रहण में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और उम्मीद है कि चीजें बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं।’’

भाषा अजय योगेश

अजय