Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

लेयेन ने इजराइल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार स्थगित किये जाने की मांग की

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 10 सितंबर (एपी) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बुधवार को कहा कि वह गाजा में युद्ध को लेकर इजराइल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और आंशिक व्यापार स्थगित किये जाने की मांग करने की योजना बना रही हैं।

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि आयोग ‘‘अगले महीने एक फलस्तीन दाता समूह स्थापित करेगा’’, जिसका एक हिस्सा गाजा के भविष्य के पुनर्निर्माण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि गाजा की घटनाओं और बच्चों एवं परिवारों की पीड़ा ने “दुनिया की अंतरात्मा को हिला दिया है।”

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद की बैठक में उन्होंने कहा कि बच्चों और मानवता की खातिर इसे रोकना होगा।

एपी देवेंद्र नरेश

नरेश