नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सजावटी दीवार पैनल उद्योग की प्रमुख कंपनी यूरो प्रतीक सेल्स लि. ने बुधवार को अपने आगामी 451.32 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 235 रुपये से 247 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।
कंपनी ने कहा कि उसका आईपीओ 16 सितंबर को खुलकर 18 सितंबर को बंद होगा।
यह सार्वजनिक निर्गम पूर्णतः प्रवर्तकों द्वारा 451.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।
प्रस्ताव का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है।
कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 में 28 प्रतिशत बढ़कर 284.23 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 222 करोड़ रुपये थी तथा कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 76.44 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 63 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश अजय
अजय