दोहा, 10 सितंबर (भाषा ) भारत की अंडर 23 पुरूष फुटबॉल टीम ब्रूनेइ दारूस्सलाम को आखिरी ग्रुप मैच में 6 . 0 से हराने के बावजूद एएफसी अंडर 23 एशियाई कप क्वालीफायर से बाहर हो गई ।
भारतीय टीम के तीन मैचों में छह अंक रहे और उसे ग्रुप एच में कतर और बहरीन के बीच मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ा । कतर ने उस मैच में बहरीन को 2 . 1 से हराकर भारत के रास्ते बंद कर दिये ।
कतर ग्रुप में शीर्ष पर रहा जिसने तीन मैचों में नौ अंक बनाये । भारत छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा । दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों ( 11 ग्रुप में से ) ने भी क्वालीफाई किया लेकिन भारत पांचवें स्थान पर था ।
भारत के लिये विबिन मोहनन ने तीन (पांचवां, सातवां और 62वां मिनट) गोल किये जबकि मोहम्मद एमेन (87वां और 90 प्लस सात) ने दो गोल किये । आयुष छेत्री ने 41वें मिनट में एक गोल दागा ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर