Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्कर घायल, 26 गोवंश मुक्त कराए गए

कुशीनगर (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्ध पशु तस्कर घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से 26 गोवंशों को मुक्त कराते हुए अवैध तस्करी का प्रयास विफल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि जिले के पथरवा क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक में कथित तौर पर गोवंश को अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।

मिश्रा के अनुसार, रुकने का इशारा किए जाने पर ट्रक सवारों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में तीन तस्कर — आगरा निवासी जब्बार, रामपुर निवासी फैजान और नईम घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी मिश्रा ने बताया कि मौके से एक कंटेनर ट्रक, तीन देसी पिस्तौल, कारतूस, धारदार हथियार, नकदी, और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे विभिन्न जिलों में मवेशियों की अवैध तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा