नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे कारोबार कर रही थीं। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावना को लेकर नए उत्साह के बीच विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली करने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गईं।
बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से कमजोर रोजगार आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस सप्ताह के अंत में मुद्रास्फीति के प्रमुख आंकड़ों से पहले कारोबारी सतर्क रहे, जिनसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के रुख के बारे में और संकेत मिलने की उम्मीद है।
एमसीएक्स पर, बुधवार को अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के वायदा अनुबंध की कीमत 203 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,08,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 17,442 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सबसे अधिक कारोबार वाला कीमती धातु अनुबंध मंगलवार को 1,09,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
इसी तरह, दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 249 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,09,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 5,069 लॉट का कारोबार हुआ। मंगलवार को, सोने ने पहली बार 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार किया था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में यह गिरावट हाल ही में आई तेजी के बाद आई है। यह मुनाफावसूली विदेशी बाजारों में सुस्ती के रुख की पृष्ठभूमि में हुई, जिससे सोने पर दबाव पड़ा।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और भारत व्यापार वार्ता में प्रगति कर रहे हैं, और आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की तैयारी के दौरान उन्होंने आशावादी रुख अपनाया है।
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका ‘घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार’ हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की ‘असीमित संभावनाओं’ को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 3,679.02 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मंगलवार को यह बढ़कर 3,715.20 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
भाषा अजय अजय
अजय