Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कब्जा मुक्त कराएं जमीन, दबंगों को सिखाएं कानूनी सबक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

(तस्वीरों सहित)

गोरखपुर (उप्र), 10 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को किसी दबंग द्वारा गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की स्थिति उसे तुरंत कब्जामुक्त कराने और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के बुधवार को निर्देश दिए। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर लगभग 200 फरियादियों से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ‘‘जो लोग किसी जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं और कमजोरों को उजाड़ते हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। उनके खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार संकल्पित है कि किसी के साथ अन्याय न हो और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए।’’

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए।

जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न कर सके।

मुख्यमंत्री के समक्ष कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर भी पहुंचे। इस पर योगी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से निस्तारित करने के निर्देश दिए और कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए।

जनता दर्शन में कुछ लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्यार से दुलारा, उनसे उनके नाम और स्कूल के बारे में पूछा और उन्हें चॉकलेट दी। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी