Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

सेरेंटिका रिन्यूएबल्स 2027 तक 6.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ेगी : सीईओ

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) हरित ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सेरेंटिका रिन्यूएबल्स दिसंबर, 2027 तक अतिरिक्त 6.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय हीरानंदानी ने कहा कि इन परियोजनाओं के चालू होने से सेरेंटिका की परिचालन क्षमता मौजूदा के एक गीगावाट से बढ़कर 7.5 गीगावाट हो जाएगी।

वर्ष 2027 के अंत तक 7.5 गीगावाट के लक्ष्य में सार्वजनिक क्षेत्र की नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियों (आरईआईए) द्वारा शुरू की गई तीन गीगावाट क्षमता की परियोजनाएं शामिल होंगी। इस प्रकार, सरकारी परियोजनाएं सेरेंटिका के कुल चालू पोर्टफोलियो का 40 प्रतिशत हिस्सा होंगी।

इसके अलावा, सेरेंटिका ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में एफडीआरई ढांचे के तहत प्रमुख सरकारी इकाइयों के साथ कुल 650 मेगावाट क्षमता के तीन बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) और एक एलओए पर हस्ताक्षर किए हैं।

हीरानंदानी ने कहा, ‘‘सरकारी एजेंसियों द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी में ये जीत, किफायती लागत पर भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप जटिल, बड़े पैमाने की नवीकरणीय परियोजनाओं को पूरा करने की हमारी क्षमता को दर्शाती है...।’’

भाषा अजय अजय

अजय