Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कर्नाटक में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

कर्नाटक के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।राजधानी बेंगलुरू में भी बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में लबालब पानी भरा हुआ है। यात्रियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बेंगलुरू में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में अगले तीन दिन में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

बेंगलुरू के लिए आने वाले दिनों में और दिक्कत हो सकती है। बारिश की वजह से लोगों कोे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने जाम को देखते हुए कई इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

वहीं, मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों के अलावा दक्षिण हिस्से के आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान छह से 11 सेमी के बीच बारिश होने के आसार हैं।