मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में हेडकांस्टेबल और उसकी मां, बड़े भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिसकर्मी की टीचर पत्नी का आरोप है कि उसका हेडकांस्टेबल पति पहले 4 शादियां कर चुका है। जिसे उसने तलाक नहीं दिया। उसके बाद उससे शादी की और अब छठवीं शादी करने की तैयारी में है।
जहां टीचर महिला का आरोप है कि जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया। विरोध करने पर पति ने उसे बुरी तरह पीटा। जिसके कारण उसका तीन महीने का गर्भपात भी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया से बात करते हुए टीचर पत्नी ने बताया कि उसका पति राहुल कुमार मूल रूप से बधाई गांव मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस समय वो हरियाणा गुरुग्राम के पुलिस हेडक्वार्टर में हेडकांटेबल है। राहुल का परिवार मुजफ्फरनगर के द्वारिका सिटी में रहता है। महिला ने बताया कि वो खुद मीरगंज ब्लॉक बरेली के एक गांव में सहायक टीचर है।
आपको बता दें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बरेली जाकर भी हंगामा करता है। आरोप लगाया कि पति राहुल पहले से निशी निवासी इंचौली, सोनू निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, मनोरमा देवी और शिवानी से चार शादी कर चुका है। मगर, किसी से भी तलाक नहीं लिया। अब मुजफ्फरनगर निवासी युवती से छठी शादी करने की फिराक में है।
जिसके बाद महिला ने आरोप लगाया जब उसे इसका पता चला तो उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका तीन माह का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस से कहा कि उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है और भाई सेना में अधिकारी है। साथ ही पति राहुल का साथ उसकी मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी देते हैं।
इस पूरे मामले में कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।