Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

UP: होने वाले दामाद के साथ भागने वाली महिला का प्रेमी के साथ सरेंडर, कहा- रिश्ते खत्म नहीं करेगी

सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने और पूरे गांव को सकते में डालने वाले 10 दिन के किस्से का नाटकीय अंत हो गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 10 दिन से गायब 39 साल की सपना और उसके 25 साल के प्रेमी राहुल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। राहुल की शादी सपना की बेटी से होने वाली थी, लेकिन शादी से कुछ ही दिनों पहले वो अपनी होने वाली सास के साथ गायब हो गया।

सरेंडर करने के बाद भी सपना इस बात पर अड़ी हुई थी कि राहुल के साथ रिश्ते खत्म करने का उसका कोई इरादा नहीं है। राहुल ने कहा कि वो अपनी होने वाली सास की इस बात से पिघल गया था कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है। 

सपना के परिवार ने मांग की है कि वो सारे पैसे और गहने लौटाए, जिसे वो राहुल के साथ भागते समय कथित तौर पर ले गई थी। इतना सबकुछ होने के बाद भी सपना के पति ने उसे तलाक देने से इंकार कर दिया है। होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सपना के साथ उसके परिवार ने दूरी बना ली है।

दोनों छह अप्रैल को भाग गए थे। इससे काफी सनसनी फैली थी और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, खास कर जब बमुश्किल दस दिन बाद पड़ोसी गांव के राहुल से सपना की बेटी की शादी होने वाली थी। सपना के गायब होने के बाद उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहां पता चला कि होने वाला दामाद भी गायब है।

पुलिस ने बताया कि दोनों नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन मुखबीरों और तकनीकी निगरानी से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वापस लौटने और आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।