Uttarakhand: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय ने आम की नई किस्म विकसित की है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम 'सिंदूर' रखा है। उन्होंने इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने शौर्य और पराक्रम का जज्बा दिखाने वाले वीर जवानों को समर्पित किया है।
पंतनगर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित आम की इस नई किस्म को दिल्ली में आम की प्रदर्शनी के दौरान दिखाया गया। इसमें तीनों सेनाओं के अध्यक्ष सहित रक्षा क्षेत्र के कई अधिकारी मौजूद रहे और नए आम का स्वाद चखा।
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में डॉ. अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में वैज्ञानिकों की टीम ने रिसर्च कर आम की इस नई किस्म को इजाद किया है। खास बात ये है कि ये आम अगस्त के आखिर और सितंबर की शुरुआत में पक कर तैयार हो जाता है जबकि इस दौरान दूसरे आम का सीजन लगभग खत्म हो जाता है।
विश्वविद्यालय का कहना है कि 'सिंदूर' आम न सिर्फ आम के शौकीनों को नया स्वाद देगा बल्कि किसानों को इसकी खेती में नए मौके मिलेंगे।