Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Uttarakhand: हरिद्वार सीट पर विकास के मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने

Lok Sabha Election 2024: हरिद्वार सीट पर बीजेपी ने इस बार रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। रावत का कहना है कि ये चुनाव विकास के मुद्दों पर लडा जा रहा है जिसमें बीजेपी का हाथ ऊपर है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले दस सालों में इस इलाके में विकास के कई काम देखे हैं और वो इस चुनाव में बीजेपी को वोट देने की सोच रहे हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि राज्य में विकास के काम रुके हुए हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है। कांग्रेस ने यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के दावे से इस इलाके की कुछ गांव वाले भी इत्तेफाक रखते हैं। उनका कहना है कि रोजगार के कम होते मौके यहां एक बडा मुद्दा है।

बीजेपी के हरिद्वार के शहरी इलाकों में ज्यादा पैठ है। यहां के लोगों का कहना है कि विकास के काम तो हो रहे हैं लेकिन कुछ स्थानीय मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।