Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

नैनीताल के मौसम ने किया पर्यटकों पर जादू, बोटिंग और ठंडी फिजाओं का मजा लेने खिंचे चले आ रहे लोग

Uttarakhand: उत्तराखंड का नैनीताल इस वक्त अपने मनोरम मौसम और कुदरती खूबसूरती की वजह से पर्यटकों से गुलजार है। लेक सिटी में मानसून के इस मैजिक का अहसास करने के लिए लोग खिंचे चले आ रहे हैं। कभी तेज धूप तो कभी हल्का कोहरा तो कभी रिमझिम बारिश...इस बदलते मौसम ने नैनीताल की वादियों को और भी खूबसूरत  बना दिया है। ऐसे में मैदानी इलाकों में पड़ रही झुलसाती गर्मी की वजह से पर्यटक बड़ी संख्या में नैनीताल का रुख कर रहे हैं।

साल के इस वक्त में पर्यटकों का नैनीताल पहुंचना वहां की अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित हो रही है। कई छोटे व्यवसाय मालिक बता रहे हैं कि उनकी आमदनी बढ़ी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। इससे संकेत मिलता है कि नैनीताल का मौसम सुहावना बना रहेगा। उम्मीद है कि इससे इस पहाड़ी शहर की तरफ पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी रहेगाा।