उत्तराखंड में 20 जून को मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून का असर सबसे पहले कुमाऊं मंडल के जिलों में देखने के लिए मिलेगा। इससे पूर्व प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्री मानसून की बारिश का क्रम भी जारी रहेगा।प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में 18 से 24 जून तक हल्की से माध्यम बारिश का क्रम जारी रहेगा। इसी बीच प्रदेश में मानसून भी दस्तक दे सकता है। मानसून बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर चुका है। ऐसे में मानसून को उत्तराखंड पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। वहीं, प्रदेश में प्री मानसून की बारिश लगातार जारी है। हाल ही में पर्वतीय और मैदानी इलाकों में काफी बारिश देखने को मिली है। मानसून आने के बाद गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी जिले में अन्य जिलों की तुलना अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।
Uttarakhand में 20 जून को दस्तक देगा मानसून!
You may also like

Uttarakhand: उत्तरकाशी आपदा के बाद चारधाम यात्रा पुनः सुचारू करने की तैयारियां जोरों पर.

Uttarakhand: डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हुई कार्रवाई.

योगी सरकार ने निभाई मानवीय जिम्मेदारी, इन राज्यों को 48 ट्रकों में भेजी राहत सामग्री.

आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं पर दिया जाए विशेष ध्यान, सीएम धामी ने दिए निर्देश.
