Uttarakhand: उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में बारिश के अनुमान और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही कुछ इलाकों में यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वहीं राजस्थान के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है। राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से औसत बारिश के स्तर में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और विशेषकर निचले और पहाड़ी इलाकों में गैरजरूरी यात्रा की योजना बनाने से बचने की अपील की है।