Noida: अगस्त 2025 व सितम्बर 2025 में देश, प्रदेश व शहर में वर्षा उम्मीद से अधिक हो रही है और अभी भी भारी वर्षा होने का मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किये जा रहे है। इसको देखेते हुऐ शहर के कई सेक्टरों में जल भराव की समस्या होती है। जिसके लिये आज से पूर्व मे भी कई बार पत्र लिखे गए है। आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नही होता है। फारमेल्टी करके भूल जाते है। इस वर्ष भी ऐसा ही होगा कि वर्षा बन्द होने पर सब भूल जायेगे। इसका स्थायी समाधान क्यो नही होता है। सभी जानते है कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम बहुत पुराना है, उसे आईआईटी रूड़की जैसे संस्थान के स्थायी समाधन का सर्वे करा कर सुधार पर कार्यवाही अति आवश्यक है।
यह भी देखा गया है कि नोएडा प्राधिकरण के परिसर में भी डेढ़ फीट तक पानी भर गया था। इसके लिए आपके द्वारा वर्क सर्कल अधिकारीयों को फटकार भी लगाई गई। यहॉ पर यह देखने वाली बात है कि यदि प्राधिकरण के अधिकारी अपने कार्यालय को जलभराव से नही बचा सकते तो शहर का क्या बचाव करेगे। जब आपने वर्क सर्किल के अधिकारियों को बुलवाया गया तो उन्होने पानी निकासी के लिबर सीबर व वाटर हारवेस्टींग की सफाई की और पानी निकल गया। क्योकि जो कार्य वर्क सर्कल अधिकारीयो को स्वतः संज्ञान से करना चाहिए यदि उसके लिए भी उन्हे बोलना पड़े तो फिर उनके अधिकारी होने का क्या लाभ है जो अपने दायत्व को सही से नही निभा सकते है। तो उन्हे ये जिम्मेवारी क्यो दी गई है।
संस्था का आपसे अनुरोध है की वर्क सर्कल अधिकारीयों को जिम्मेवारी देने के बाद उन अधिकारीयो की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए और जिस अधिकारी के सर्कल में अनियमिताऐ मिली उनके विरूध प्रशासनिक कार्यवाही की जानी चाहिए।
नोएडा प्राधिकरण ने शहर में जल भराव की समस्या के लिए मुख्य कार्यपालिका को लिखा पत्र
You may also like

योगी सरकार ने शिक्षा सुधार को दी नई गति, 5.75 लाख से अधिक शिक्षकों-शिक्षामित्रों को मिली सहूलियत.

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में युवक ने की छात्रा से छेड़छाड़, राहगीरों ने आरोपी युवक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल.

PM मोदी कल वाराणसी के दौरे पर, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ भी करेंगे वार्ता.

UPITS 2025: आगंतुक चखेंगे “यूपी का स्वाद”, खानपान की समृद्ध परंपरा का मिलेगा अनुभव.
