संगम नगरी प्रयागराज इन दिनों डेंगू की चपेट में है। शहर से लेकर गांव तक दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज डेंगू के 21और नए मामले सामने आए। इस सीजन में अब तक डेंगू मरीज के 227 मामले सामने आ चुके हैं। मलेरिया विभाग के अनुसार प्रयागराज शहर के सुलेम सराय, दारागंज, सिविल लाइंस, नैनी, रसूलाबाद, एमएलएन मेडिकल कॉलेज, साउथ मलाका, ट्रांसपोर्ट नगर, टैगोर टाउन, सोहबतियाबाग, जॉर्ज टाउन, रामानंद नगर, करछना, गोविंदपुर से सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कालिंदीपुरम से 13 पुरुष और 8 महिलाएं सामने आए है 227 में से 183 मामले शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि बाकी के गंगा पार और यमुना पार के ग्रामीण इलाके के मामले हैं।
पिछले एक सप्ताह से हर दिन सात या आठ लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। संक्रमित लोगों में बच्चे और युवाओं की संख्या ज्यादा है। मौजूदा समय में अस्पताल में 12 डेंगू पीड़ित मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। प्रयागराज के सबसे पुराने अस्पताल तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में डेंगू वार्ड में इस बार नए मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है, साथ ही डेंगू की जांच भी अस्पताल में ही हो रही है। डेंगू पीड़ित मरीज को बेहतर देखरेख किया जा रहा है।
तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के सीएमएस ने बताया कि एनएस 1 से पॉजिटिव 32 मरीज है। मरीज को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। एस 1 एलिजा पॉजिटिव जांच भी बेली अस्पताल में ही हो रही है। बेली अस्पताल में ही प्लेटलेट्स की मशीन भी लगी हुई है जो 24 घंटे कार्यरत है जरूरत पड़ने पर मरीज को तुरंत प्लेटलेट्स की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल 25 अक्टूबर को 20 प्लेटलेट्स मरीज को दिया गया है। मरीज अच्छे से रिकवर हो रहे हैं इसलिए पेशेंट को भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।