Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

इटावा में तेज गर्मी को देखते हुए बनाया गया कंट्रोल रूम

यूपी के इटावा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। राज्य में ये पहला कंट्रोल रूम है जहां टोल-फ्री नंबर के जरिए गर्मी से बेहाल लोगों को चौबीस घंटे मदद दी जाएगी।

प्रशासन ने गर्मी से बीमार मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में खास इंतजाम भी किए हैं। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी शहर में लू चली, जिससे इटावा सहित राज्य के कई शहरों में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया।

अगले पांच दिनों में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें बच्चों, बुजुर्गों या बीमार लोगों की खास देखभाल करने को कहा गया है।