उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुल 19 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। इनमें 11 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं। इनमें सबसे कम उम्र का 24 वर्षीय मरीज शामिल है, नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 55 वर्षीय महिला को घर पर ही क्वारंटीन कर दिया गया है। अलग-अलग राज्यों में सामने आए कोविड के ज्यादातर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही देखभाल कर रहे हैं, जबकि कुछ देशों में मामले बढ़ रहे हैं।
कोविड-19 मामलों की समीक्षा शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के महानिदेशक के साथ की। डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि “आज की डेट में जो टोटल केस हैं कोविड के वो 19 हैं। इसमें जो मेल केस हैं वो आठ हैं और जो फीमेल हैं वो 11 हैं। इनका जो एज का हम अगर एवरेज निकाले तो मिनिमम एज 24 है और मैक्सिमम एज 71 है।