Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

महिला ने दिव्यागं के खेत कर लिए अपने नाम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रजिस्ट्री के नाम पर फ्रॉडगीरी का मामला सामने आया है. जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के दिव्यांग का पड़ोस में रहने वाली महिला ने कहा की चलिए अंकल आपकी बीमारी का इलाज करा दूं. इसी बहाने से महिला ने उनके दो बीघे जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. कुछ दिन बाद जब उन्होंने किसी काम के लिए खतौनी निकाली तो खेत पर उनका नाम नहीं था. ऐसे में उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने सीएम पोर्टल और एसएसपी से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.