मुंबई के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
अधिकारी ने बताया कि बारिश की शुरुआत गरज के साथ हुई, लेकिन शहर में कहीं भी पानी भरने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे और बेस्ट बस उपक्रम की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं कुछ देरी को छोड़कर काफी हद तक सामान्य रहीं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में "शहर हल्की से मध्यम बारिश की आसार के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने" का अनुमान लगाया है।