Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Telangana: हैदराबाद में भारी बारिश से निर्माणाधीन दीवार गिरी, बच्चे समेत सात लोगों की मौत

तेलंगाना के हैदराबाद के बाचुपल्ली रेणुका एलम्मा कॉलोनी में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार गिरने से चार साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले प्रवासी श्रमिक थे जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के थे। यह घटना मंगलवार शाम को हुई। बुधवार तड़के सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया।

मृतकों की पहचान ओडिशा के तिरुपति माजी (20), शंकर (22), राजू (25), कुशी (राजू की पत्नी) और छत्तीसगढ़ के राम यादव (34), गीता (32, राम यादव की पत्नी), हिमांशु (4) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिससे कुछ हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि डीआरएफ (आपदा राहत बल) की टीमें तैनात की गई हैं और शहर में कई स्थानों पर जमा पानी और गिरे हुए पेड़ों को हटाया जा रहा है। प्रमुख सचिव (नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास) दानकिशोर ने जीएचएमसी कमिश्नर रोनाल्ड रोज़ के साथ शहर का दौरा किया और जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।