Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 फीसदी बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 26,847 इकाई हो गई। वाहन मैन्यूफैक्चरिंग की पिछले साल सितंबर में थोक बिक्री 23,590 इकाई रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, कंपनी ने घरेलू बाजार में 23,802 इकाइयां बेचीं और 3,045 इकाइयों का निर्यात किया।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस व पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘ त्योहारों के शुरू होने के साथ ही उत्पादों को लेकर पूछताछ बढ़ रही है। ये हमें हमारे पंसदीदा त्योहारों के समय को लेकर आशावान बना रहा है। खासकर हमारे एसयूवी, एमपीवी और छोटी कार खंड में देश भर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसने सितंबर महीने में हमारी बिक्री में 90 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।