Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

गुजरात के मंदिर से चोरी हुआ 'शिवलिंग' बरामद, आठ आरोपित गिरफ्तार

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से चोरी हुए पत्थर के 'शिवलिंग' को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देवभूमि द्वारका पुलिस ने कहा कि आरोपितों ने 25 फरवरी को शिवलिंग चुरा लिया था और इसे साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के पास अपने घर के परिसर में इस विश्वास के साथ स्थापित किया था कि इससे समृद्धि आएगी।

आरोपित साबरकांठा के हिम्मतनगर तालुका का निवासी था। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जगतसिंह मकवाना और महेंद्र मकवाना प्रमुख हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड के साथ स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया है।