Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

किश्तवाड़ में रात भर रुकने के बाद बचाव अभियान फिर शुरू, मलबे में फंसे जिंदा बचे लोगों की तलाश तेज

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दूर बसे पहाड़ी गांव चशोती में गुरुवार दोपहर बादल फटने से हुए हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। माना जा रहा है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। ऐसे में बारिश की वजह से रात भर रुके रहने के बाद जिंदा बचे लोगों की तलाश में बचाव और राहत अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू हो गया।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु साढ़े नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित मचैल माता मंदिर की सालाना तीर्थयात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे। बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ ने एक अस्थायी बाजार, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई सामुदायिक रसोईघर और एक सुरक्षा चौकी को तहस-नहस कर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए मिट्टी हटाने वाली मशीनें विशाल चट्टानों, उखड़े हुए पेड़ों और गिरे हुए बिजली के खंभों को हटा रही हैं। अब तक 167 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं 69 लोगों के लापता होने की जानकारी उनके रिश्तेदारों ने दी है।