केरल में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 18 मई से 20 मई तक राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने 18 मई को पलक्कड़ और मलप्पुरम, 19 मई को पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की इसके अलावा 20 मई को राज्य के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई को रेड अलर्ट की तरह ही बारिश हो सकती है।