Bihar: बिहार के वैशाली जिले में आरजेडी नेता शिवशंकर सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली में सोमवार देर रात उस समय घटी जब मृतक शिवशंकर सिंह अपने पुराने घर से नए घर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दागीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बिदुपुर थाने की पुलिस देर रात मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने चार खोखे भी बरामद किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं। लोगों ने सड़क पर धरना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। वे सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।